18 साल पुराने काले हिरण यानि चिंकारे के शिकार मामले में शुक्रवार को सलमान खान जोधपुर की कोर्ट में पेश हुए, जहां अदालत ने उनसे 57 सवाल पूछे। इस दौरान सलमान ने जवाब में खुद को निर्दोष बताया है। सलमान खान समेत सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, और नीलम भी बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में हाजिर हुए। इन सभी पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप है। बता दें कि सलमान पर फिल्म “हम साथ–साथ है” की शूटिंग के दौरान काले हिरण के अवैध शिकार का आरोप है। अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी।
सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि सलमान ने सभी सवालों का पूरे यकीन के साथ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक चले सवाल-जवाब के सिलसिले के बाद सलमान कोर्ट से बाहर निकले। इसके बाद बाकी चार सितारों से सवाल पूछे गए। सैफ अली खान ने इस मामले में बयान देते हुए कहा, “स्थानीय लोगों की गवाही पर इस मामले में गलत तरीके से मुझे फंसाया गया है। मैं कभी शिकार वाली जगह पर नहीं गया और ना ही शिकार किया है।” जज ने सलमान से पूछा कि शिकार के समय जीप कौन चला रहा था? इस सवाल पर सलमान ने कहा, कि “मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता और मैं बेकसूर हूं। हिरण प्राकृतिक मौत मरा। मुझे फंसाया जा रहा है। हिरण के शिकार के समय मैं अपने होटल में था।”
आखिरी में सलमान ने जज से कहा कि “वन विभाग ने मीडिया में पब्लिसिटी पाने के लिए यह मुद्दा उठाया था।”