इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए है जिसको लेकर वह खासा चर्चा में है। 18 जनवरी को नेतन्याहू मायानगरी में आयोजित मुंबई शलोम बॉलीवुड प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे। जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का स्वागत गुलदस्ता भेंट करके किया। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर और यूटीवी CEO रॉनी स्क्रूवाला ने भी इजरायली पीएम का स्वागत किया।
नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया बॉलीवुड को प्यार करती है, इजराइल बॉलीवुड को प्यार करता है। नेतन्याहू ने ये भी कहा कि मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं। अमिताभ से मिलकर मुझे उनके जलवे का एहसास हुआ। मैं स्पीचलेस (नि:शब्द) हूं। उनके पास मुझसे ज्यादा 3 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आप सबके साथ एक सेल्फी लेना चाहता हूं ताकि दुनिया हमारे संबंधों को देखे, आपको मालूम होगा कि दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की गई सेल्फी एलन (शो प्रजेंटर) की थी, जो उन्होंने ऑस्कर्स में ली थी। अब मैं इतिहास बनाना चाहता हूं, उन्होंने अपनी बात, जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय इजराइल से खत्म की। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बेंजामिन नेतन्याहू, सारा नेतन्याहू और बॉलीवुड हस्तियों के साथ एक सेल्फी भी ली। जिसको नेतन्याहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Will my Bollywood selfie beat @TheEllenShow Hollywood selfie at the Oscars? @SrBachchan @juniorbachchan @rajcheerfull @imbhandarkar @vivek_oberoi @ pic.twitter.com/v1r0GIhKLy
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) January 18, 2018
उन्होंने आगे कहा कि मेरी पत्नी तो बॉलीवुड की बहुत बड़ी फैन हैं। हमने सिनेमा पर हाल ही में एक बिल पास किया है, हमने सिनेमा में 40 लाख शेकल्स निवेश किए हैं, आप हमारे देश में आइए, हम सिनेमा में और ज्यादा निवेश करेंगे, ये दोनों ही देशों के लिए बहुत अच्छा होगा।
इन सबके बीच करण जौहर ने इस मौके को गर्व का लम्हा बताते हुए एक तस्वीर शेयर की है!
A complete honor and privilege to meet with the honourable Prime Minister of Israel @netanyahu ....such a wonderful evening with friends of the fratenity.... pic.twitter.com/Ig2tmm9NAc
— Karan Johar (@karanjohar) January 18, 2018
आपको बता दें कि 16 जनवरी को नेतन्याहू ने कहा था कि मैं और मेरी पत्नी इस बात से बेहद खुश हैं कि हमें बॉलीवुड जाने का और उसे देखने का मौका मिलेगा।