इस समय करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म टॉयलेट के प्रमोशन पर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उनके फिल्म के प्रमोशन से रिलेटेड कई वीडियो रिलीज हुए हैं जिसमें अक्षय कुमार बता रहे हैं कि उन्होंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी थी तभी फैसला कर लिया था कि वो इस पर फिल्म करेंगे। साथ ही अन्य वीडियो में वो अपने मथुरा की शूटिंग के बारे में बता रहे हैं जिसमें वो लोगों के परेशानियों को समझ रहे हैं। इसके साथ ही एक वीडियो में वो कह रहे हैं कि उनकी फिल्म टॉयलेट की टीम और एक ऑर्गनाइजेशन मिलकर अगले 24 घंटे में 24 टायलेट बनाने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसमें अक्षय के साथ ‘दम लगा के हईसा’ फ्रेम भूमि पेडनेकर भी होंगी। अभी हाल ही में ‘टॉयलेट,एक प्रेम कथा’ की टीम ने मथुरा की गलियों में नाम से वीडियो रिलीज किया है जिसमें शूटिंग के दौरान की बातचीत और पूरे माहौल को दिखाया गया है। इसी के साथ एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि काया कंस्ट्रक्शन नाम की एक ऑर्गनाइजेशन फिल्म के टीम के साथ मिलकर 24 टॉयलेट तैयार करेगी।
देखिए वीडियो:-
Shooting in Mathura,interaction with the locals,watch how @ToiletTheFilm represents the voice of the people of India https://t.co/XTg4pwzkZL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 8, 2017
Got any bright ideas for the @swachhbharat mission?Participate in Swachhathon 1.0, log onto https://t.co/KkjG8FvQso & win attractive prizes! pic.twitter.com/yyrTO1EhPK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2017
Stay tuned to my #Instagram story...over the next 24 hours we'll be unveiling one Toilet every hour! Watch #24Hours24Toilets! @ToiletTheFilm pic.twitter.com/GdUwEbJxGJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2017