Namitha Vankawala Birthday: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है ये साउथ एक्ट्रेस, जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने फैंस को दिया खास तोहफा, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि नमिता फैन्स के बीच अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर काफी पॉपुलर है। इतना ही नहीं वे कई बार कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हर कोई दंग रह जाता है। 

0
158
Namitha Vankawala
Namitha Vankawala

Namitha Vankawala Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड और सेक्सी इमेज के लिए पहचानी जाने वाली नमिता वांकावाला (Namitha) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 10 मई, 1981 को सूरत में हुआ था। नमिता ने साल 2002 फिल्म’सोन्थम’ से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा था।

इतना ही नहीं वे कई बार कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हर कोई दंग रह जाता है।

अपने सफल सिनेमा करियर के बाद नमिता ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। अपने जन्मदिन पर नमिता ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। वह जल्दी ही मां बनने वाली हैं। यह जानकारी नमिता ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करके दी हैं।

Namitha Vankawala Birthday: जल्द ही मां बनने वाली है एक्ट्रेस

साउथ अभिनेत्री नमिता और उनके पति वीरेंद्र जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। नमिता ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी की खबर साझा की।

Namitha  Vankawala
Namitha Vankawala Birthday

नमिता ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। मैं अपने अंदर अब अपने बच्चे की मौजूदगी महसूस कर सकती हूं।

 Namitha Vankawala Birthday
Namitha Vankawala Birthday

बता दें कि नमिता ने साल 2017 में वीरेंद्र से शादी की थी। कपल की मुलाकात शादी से सालभर पहली ही हुई थी। दोनों ने कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला कर लिया।

Namitha  Vankawala
Namitha Vankawala Birthday

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है। वे कई बार कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हर कोई दंग रह जाता है।

Namitha Vankawala
Namitha Vankawala

आपको बता दें कि नमिता फैन्स के बीच अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर काफी पॉपुलर है। इतना ही नहीं वे कई बार कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हर कोई दंग रह जाता है। 

Namitha Vankawala Birthday
Namitha Vankawala Birthday

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here