शाहरुख की ‘मोहब्बतें’ को 25 साल: फिल्म सुपरहिट रही, पर रोमांस करने वाले 6 सितारे नहीं चला पाए करियर

0
0
शाहरुख की ‘मोहब्बतें’ को 25 साल
शाहरुख की ‘मोहब्बतें’ को 25 साल

बॉलीवुड में रोमांस का नाम आते ही सबसे पहले शाहरुख खान का ही जिक्र होता है। किंग खान ने कई क्लासिक लव स्टोरीज़ दी हैं, जिनमें से एक बड़ी फिल्म रही ‘मोहब्बतें’। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही बल्कि आज भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है। अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे दिग्गज सितारों के साथ-साथ फिल्म में नए चेहरों की भी एंट्री हुई थी, जो रोमांस के रंग में रंगे नजर आए थे। लेकिन अफसोस, यह सफलता उन छह नए कलाकारों के करियर को गति नहीं दे पाई और वे समय के साथ इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गए।

कौन-कौन थे नए चेहरे?

फिल्म में शाहरुख, अमिताभ और ऐश्वर्या के अलावा उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा, जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल और प्रीति झंगियानी दिखाई दिए थे। इनमें से ज्यादातर एक्टर्स अपनी दूसरी पारी में टिक नहीं पाए और बॉलीवुड में मजबूत पहचान बनाने में नाकाम रहे। हालांकि जिम्मी शेरगिल ने बाद में पंजाबी फिल्मों और ओटीटी के ज़रिए अपनी अलग जगह जरूर बनाई।

ज्यादातर सितारों ने छोड़ी इंडस्ट्री

इन छह चेहरों में से कई एक्टर्स ने बाद में फिल्मों से दूरी बना ली। जिम्मी शेरगिल को छोड़ दें, तो बाकी कलाकार लंबे समय तक बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। जिम्मी आज पंजाबी सिनेमा के बड़े नामों में गिने जाते हैं और ओटीटी पर भी उनकी मौजूदगी मजबूत हुई है।

बजट से बॉक्स ऑफिस तक

मोहब्बतें करीब 13 से 19 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की थी। फिल्म 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज़ हुई थी और अब इसकी रिलीज़ को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। दो दिन बाद फिल्म अपनी सिल्वर जुबली मना रही है। आज भी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों द्वारा पसंद की जाती है और रोमांटिक सिनेमा की क्लासिक लिस्ट में शुमार है।