लंदन फिल्म अकादमी से प्रशिक्षित फिल्म निर्माता महेश गौड़ा की फिल्म “रुबीना” ने दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में जूरी का विशेष उल्लेख हासिल किया।


उनकी फिल्म “वजह” को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ भारतीय लघु फिल्म का पुरस्कार मिला।

अब वह विटिलिगो पर आधारित कन्नड़ फीचर फिल्म “बिली चुक्की हल्ली हक्की” बना रहे हैं, जिसमें वह खुद मुख्य भूमिका निभाएंगे।
