कॉमेडी के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीवी की क्लासिक हंसी से भरपूर शो ‘खिचड़ी’ अब बड़े पर्दे पर फिर से धमाका करने को तैयार है। इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म, ‘खिचड़ी 3’, साल 2027 में रिलीज़ की जाएगी। इसी साल यह शो अपनी 25वीं वर्षगांठ भी मनाने जा रहा है। शो में ‘हिमांशु’ का किरदार निभा चुके जेडी मजीठिया, जो इसके निर्माता भी हैं, उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है।
क्या बोले जेडी मजीठिया ‘खिचड़ी 3’ को लेकर?
न्यूज़ 24 से बातचीत में मजीठिया ने बताया कि अभी स्क्रिप्ट और बाकी तैयारियां शुरुआती चरण में हैं, लेकिन एक बात पक्की है – ‘खिचड़ी 3’ जरूर बनेगी। उन्होंने कहा कि पहले की तरह ही इस बार भी पुराने किरदार लौटेंगे, और साथ में कुछ नए चेहरे भी कहानी में जोड़े जाएंगे।
दर्शकों के बदलते टेस्ट पर मजीठिया का कहना है कि “हमारा मकसद साफ है – लोगों को दिल खोलकर हंसाना। हम स्क्रिप्ट में कुछ लेयर्स ज़रूर जोड़ेंगे, लेकिन फोकस ह्यूमर पर ही रहेगा। ‘खिचड़ी’ हमेशा से एक ऐसी फैमिली कॉमेडी रही है, जो सबको साथ बैठाकर गुदगुदाती है।”
एक किस्सा, जिसने ‘खिचड़ी’ को खास बना दिया
मजीठिया ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। साल 2002 में जब ‘खिचड़ी’ शुरू हुआ था, तो एक एपिसोड में ‘जयश्री’ के हाथों में मेंहदी दिखाई गई थी, जबकि वह किरदार के अनुसार विधवा थीं। भारत में इस पर कोई बवाल नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान से एक भावुक ईमेल आया, जिसमें लिखा था – “‘खिचड़ी’ हमें गंभीर मुद्दों से अलग ले जाती है। बाकी शोज़ में तो गंभीरता मिलती ही है, इस शो से हमें सिर्फ हंसी चाहिए।”
कब आएगी ‘खिचड़ी 3’?
‘खिचड़ी 3’ साल 2027 में सिल्वर स्क्रीन पर हंसी का तड़का लगाने आ रही है। फिल्म में पुराने चहेते चेहरे वापसी करेंगे और नई कहानियों और कैरेक्टर्स के साथ कॉमेडी को नए दौर में पहुंचाया जाएगा। यह फिल्म पुराने दर्शकों को नॉस्टैल्जिया की सैर कराएगी, तो वहीं नई पीढ़ी को भी इस हल्की-फुल्की हंसी की दुनिया में ले आएगी।