ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि इसके ओटीटी राइट्स भी भारी-भरकम कीमत में बिके हैं। आइए जानते हैं कब और कहां दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
कितने में बिके ओटीटी राइट्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स 125 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह डील किसी कन्नड़ फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील्स में गिनी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म ‘केजीएफ 2’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाली फिल्म बन गई है। प्लेटफॉर्म ने सभी भाषाओं के राइट्स हासिल कर लिए हैं और पूरे भारत में इसे स्ट्रीम करने की तैयारी है।
कहां और कब होगा डिजिटल प्रीमियर?
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का डिजिटल डेब्यू 30 अक्टूबर 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। यह फिल्म कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। वहीं हिंदी वर्जन दर्शकों को थोड़ी देर से मिलेगा और यह लगभग आठ हफ्ते बाद उपलब्ध होगा।
स्टोरी और स्टार कास्ट
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी कदंब शासनकाल के सदियों पुराने समय की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म मनुष्य और प्रकृति के बीच संघर्ष को दर्शाती है। इसमें आदिवासियों और राजा के बीच की जंग को दिखाया गया है। साथ ही इसमें दैवीय भूमि संरक्षकता की उत्पत्ति पर भी रोशनी डाली जाएगी।
फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनल, दिवंगत राकेश पुजारी और शनिल गौतम जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है, जबकि इसे होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने प्रोड्यूस किया है।