तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता की जीवनी पर आने फिल्म थलाइवी की शूटिंग बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने पूरी कर ली है। इस फिल्म में जयललिता के राजनीतिक सफर के बारे में बताया गया है। फिल्म में कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभा रही हैं। शूटिंग पूरी होने का ऐलान करने के साथ कंगना रनौत ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह जयललिता की कॉपी लग रही हैं।
कंगना रनौत ने ट्वीट कर बताया की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें मिक्स फिलिंग हो रही है। उन्होंने लिखा, ‘और फिल्म रैप हो गई, आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘थलाइवी’ के क्रांतिकारी नेता की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली। ऐसा बहुत कम होता है कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए जो उसके अंदर जिंदा हो उठे। मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मिक्स फिलिंग हो रही है।’
जयललिता के किरदार में ढलने और उनकी तरह दिखने के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत की है। उन्होंने रोल में ढलने के लिए 17 किलो वजन बढ़ाया था। फिर गाने के लिए 15 किलो वजन कम किया। एक्ट्रेस के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना ने फिल्म तेजस की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वह फिल्म धाकड़ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करने वाली हैं।
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म थलाइवी को जिंदगी में एक बार मिलना वाला बड़ा मौका बताया। साथ ही उन्होंने अपनी टीम को टैग कर धन्यवाद कहा। बता दें कि फिल्म थलाइवी के डायरेक्टर के. एल. विजय हैं। वहीं प्रोडक्शन हाउस Vibri Media और Karma Media And Entertainment मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे है।