‘कहीं तो होगा’ के सुजल यानी राजीव खंडेलवाल का टूटा दिल, आमना शरीफ ने किसी और से कर ली शादी!

0
98
कहीं तो होगा’ के सुजल यानी राजीव खंडेलवाल का टूटा दिल
कहीं तो होगा’ के सुजल यानी राजीव खंडेलवाल का टूटा दिल

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता राजीव खंडेलवाल एक समय छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर चेहरों में गिने जाते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ जैसे थ्रिलर शो से की थी, जिसमें वह निगेटिव रोल में नजर आए। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘कहीं तो होगा’ से मिली, जिसने उनके करियर को नई उड़ान दी।

इस शो के ज़रिए राजीव घर-घर में ‘सुजल’ के नाम से मशहूर हो गए। उनके साथ शो में आमना शरीफ थीं, जो ‘कशिश’ का किरदार निभा रही थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि रियल लाइफ में भी उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी।

आमना ने तोड़ लिया सुजल का साथ?

शो के खत्म होने के बाद आमना को एक फिल्म का ऑफर मिला जिसमें उनके को-स्टार बने आफताब शिवदासानी। इसके बाद यह अफवाहें जोर पकड़ने लगीं कि आमना और आफताब रिलेशनशिप में हैं। इस बीच, राजीव और आमना की जोड़ी भी धीरे-धीरे अलग हो गई।

राजीव ने साल 2008 में दिए एक इंटरव्यू में इस रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि अब उनका आमना से कोई संबंध नहीं है। “तीन साल तक लगातार हमारे अफेयर की खबरें चलती रहीं, लेकिन अब ये सब खत्म हो चुका है,” राजीव ने कहा।

उन्होंने ये भी बताया कि अब कोई उन्हें आमना से जोड़ता नहीं है और वो खुद भी सिर्फ अफवाहों के ज़रिए आमना की लाइफ के बारे में जान पा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि पिछले कुछ महीनों से उनका आमना से कोई संपर्क नहीं हुआ।

आमना ने रचाई हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी

अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। आमना शरीफ ने अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर, जो एक हिंदू हैं, से शादी कर ली है। वहीं राजीव खंडेलवाल ने अपनी पुरानी प्रेमिका मंजिरी कामटीकर से विवाह किया है।

राजीव ने उस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि अगर आमना किसी और को डेट कर रही हैं तो उन्हें उसके लिए खुशी है। भले ही अब वे दोनों अलग-अलग रास्तों पर हैं, लेकिन एक वक़्त था जब सुजल और कशिश की जोड़ी टीवी पर राज करती थी।