“यह मेरी पहली और आखिरी गलती थी…” रणवीर इलाहाबादिया ने महिला आयोग से लिखित में मांगी माफी

0
7
रणवीर इलाहाबादिया ने महिला आयोग से लिखित में मांगी माफी
रणवीर इलाहाबादिया ने महिला आयोग से लिखित में मांगी माफी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होकर अपने विवादित बयान पर खेद व्यक्त किया और लिखित में माफी मांगी। दोनों ने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते देशभर में आक्रोश फैल गया और कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। गुरुवार को रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी आयोग के समक्ष उपस्थित हुए, जहां उनसे घंटों पूछताछ की गई।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जताई नाराजगी

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मंच पर की गई इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि NCW किसी भी अनुचित भाषा को बर्दाश्त नहीं करेगा। आयोग ने सभी संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद वे उपस्थित हुए और अपनी गलती स्वीकार करते हुए खेद प्रकट किया।

लिखित में सौंपा माफीनामा

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी ने अपनी टिप्पणियों को लेकर खेद जताया और भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आयोग को लिखित माफीनामा भी सौंपा, जिसमें अपनी गलती स्वीकार की और आगे से सावधानी बरतने का वादा किया।

रणवीर इलाहाबादिया बोले- अब और सतर्क रहूंगा

रणवीर इलाहाबादिया ने आयोग के सामने कहा, “यह मेरी पहली और आखिरी गलती थी। आगे से सोच-समझकर बोलूंगा और महिलाओं के प्रति पूरी संवेदनशीलता व सम्मान बनाए रखूंगा।” महिला आयोग ने उनकी माफी स्वीकार तो की, लेकिन भविष्य में इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।