धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भावुक हुईं हेमा मालिनी, कहा—‘हमारा रिश्ता सच्‍चे प्रेम पर बना था’

0
1
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भावुक हुईं हेमा मालिनी, कहा—‘हमारा रिश्ता सच्‍चे प्रेम पर बना था’
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भावुक हुईं हेमा मालिनी, कहा—‘हमारा रिश्ता सच्‍चे प्रेम पर बना था’

दिल्ली में आज दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में भावनात्मक माहौल देखने को मिला। उनकी पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मंच पर आते ही खुद पर काबू नहीं रख सकीं और नम आँखों के साथ अपने जीवनसाथी को याद करती रहीं। कार्यक्रम में उनकी दोनों बेटियाँ—ईशा देओल और अहाना देओल—पूरे समय उनके साथ खड़ी रहीं। सभा से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें फैंस भी अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कर रहे हैं।

हेमा मालिनी की भावुक यादें—‘फिल्मों का प्यार असल जिंदगी में बदल गया’

स्टेज से बोलते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि फिल्मों में साथ काम करते-करते उनका और धर्मेंद्र का रिश्ता व्यक्तिगत जीवन में भी गहरा होता चला गया। उन्होंने कहा— “जिस इंसान के साथ मैंने पर्दे पर कई बार प्रेम कहानी निभाई, वही मेरी वास्तविक जिंदगी का साथी बन गया। हमारा प्यार सच्चा था, इसलिए हर चुनौती का सामना हमने साथ मिलकर किया और शादी का फैसला लिया।”

उन्होंने आगे कहा— धर्मेंद्र हमेशा उनके लिए एक समर्पित और भरोसेमंद जीवनसाथी रहे। हर बड़े निर्णय में उन्होंने उनका पूरा साथ दिया। अपनी बेटियों ईशा और अहाना के लिए वे एक संवेदनशील, प्रेमल और ज़िम्मेदार पिता थे। दोनों बेटियों की सही समय पर शादी कराना भी उनके लिए एक गर्व का विषय था। पाँच पोते–पोती और नाती–नातिन उनके जीवन की “जान” थे।

हेमा ने बताया कि— “धरम जी अपने नन्हे–मुन्नों को देखकर खिल उठते थे। कहते थे—देखो, हमारी कितनी खूबसूरत फुलवारी है… इसे हमेशा संजोकर रखना।”

करीबी और परिवारजन रहे मौजूद

दिल्ली में हुई इस प्रार्थना सभा में परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारों और फिल्म जगत की कुछ हस्तियों ने भी शिरकत की।
इससे पहले 27 नवंबर को मुंबई में भी देओल परिवार की ओर से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई थी, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे।