‘Hari Hara Veera Mallu’ box office collection day 1: पवन कल्याण स्टारर पीरियड ड्रामा ‘हरि हर वीरा मल्लू – भाग 1: स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ ने 24 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक दी और पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया। कृष द्वारा निर्देशित और ज्योति कृष्णा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म ने फैंस और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित किया है। खासकर तेलुगु भाषी दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया।
सैयारा को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर बना नया रिकॉर्ड
बॉबी देओल और पवन कल्याण की इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹44.20 करोड़ की कमाई की। वहीं, ट्रेंडिंग में बनी मोहित सूरी की ‘सैयारा’, जो 18 जुलाई को रिलीज हुई थी, उसने पहले दिन ₹21.5 करोड़ कमाए थे। लेकिन ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने उसे लगभग ₹23 करोड़ से पीछे छोड़ दिया।
ट्रेड रिपोर्ट्स क्या कहती हैं?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने प्रीमियर से ₹12.7 करोड़ और रिलीज के दिन ₹31.5 करोड़ कमाए। इस आंकड़े के साथ यह फिल्म पवन कल्याण की हाल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इससे पहले ‘ब्रो’, ‘भीमला नायक’और ‘वकील साहब’ ने 30-30 करोड़ से अधिक का ही कलेक्शन किया था।
स्टारकास्ट और दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज भी नजर आ रहे हैं। फिल्म की भव्य सेटिंग्स, एक्शन सीक्वेंस और ऐतिहासिक बैकड्रॉप को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया है। फर्स्ट डे के शोज़ में हाउसफुल बोर्ड लगे नजर आए, खासकर दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में।








