टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ के बाद जी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। सभी लोगों की उनकी आने वाली नई फिल्म ‘राबता’ का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत अपनी खास और सबसे करीबी दोस्त एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म दिनेश विजान के निर्देशन में बनी है।
हम आपको बता दें कि सुशांत सिंह और कृति सैनन की आने वाली फिल्म ‘राबता’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को कृति सैनन ने भी ट्वीट करके शेयर किया। पोस्टर में दोनो एक्टरों की बीच की केमेस्ट्री बहुत अच्छी दिख रही है। इस पोस्टर में कृति-सुशांत की पीठ पर बैठी हुई हैं और उनके गाल पर किस कर रही हैं। सुशांत भी मुस्कुराते हुए दिखाए दे रहे हैं। पोस्टर आने के बाद लोगों को ‘राबता’ को जल्द से जल्द देखने की इच्छा हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग 2015 में शुरू हुई थी और फिल्म की शूटिंग कैपटाउन में की गई है। प्रशंसकों को भी इन दोनों की जोड़ी खूब भा रही है। ‘राबता’ 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। सुशांत और कृति को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। शूटिंग के दौरान ऐसी कई खबरें सामने आई थी जिसमें अनुमान लगाया जा रहा था कि सुशांत सिंह और कृति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच में भी यह दोनों अपना ज्यादा वक़्त एक दूसरे के साथ बिताते थे और कई बार इन दोनो को साथ में देखा गया था। दोनों ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते थे। हालांकि डेट करने की बात से हमेशा दोनो इंकार करते रहे हैं।
Something drew me to him, a connection that i cannot explain.. A #Raabta !! #RaabtafirstLook @RaabtaOfficial @itsSSR pic.twitter.com/O9Jh7NOalu
— Kriti Sanon (@kritisanon) April 14, 2017
बता दें कि सुशांत सिंह ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है जिसके बाद वह उसमें सबसे पहले कृति को ड्राइव पर लेकर गए। टीवी सीरियल से बॉलीवुड में आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म ‘काय पो छे’ थी। इस फिल्म में उनके अभिनय की लोगों ने खूब सरहाना की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में भी काम किया लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी करियर की जड़े ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बाद मजबूत हुई। फिल्म में उनकी एक्टिंग ने चार चांद लगा दिए थे।
अगर बात करें उनके निजी जीवन की तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे उनकी गर्ल-फ्रेंड थी जिसके साथ उनका पिछले साल ब्रेक-अप हो गया था। इसके बावजूद इन दोनो के पैचअप की खबरें भी सामने आती रही थी। फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत अपने फिल्मी करियर में बेहद व्यस्त है। ‘राबता’ के बाद वह पूरन सिंह चौहान की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में नजर आएंगे। इसके बाद वह करण जौहर कि फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आएंगे।