होली पर फराह खान की टिप्पणी पर हुआ बवाल, माफी की उठी मांग

0
3
होली को लेकर फराह खान का कमेंट हुआ ट्रोल
होली को लेकर फराह खान का कमेंट हुआ ट्रोल

होली का त्योहार करीब आ रहा है, और लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच, मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान का एक बयान सोशल मीडिया पर विवादों का कारण बन गया है। हाल ही में एक शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के दौरान फराह खान ने कहा कि “सारे छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली होती है।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। फराह खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, “क्या आपने कभी अपने त्योहारों को लेकर इस तरह का बयान दिया है? यह बेहद शर्मनाक है।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “इसका मतलब क्या हुआ? और छपरी? ये कौन बोल रहा है!” कई लोगों ने फराह के इस बयान को असंवेदनशील बताया है और उनकी आलोचना कर रहे हैं।

पहले भी विवादों में आ चुका है फराह का बयान

यह पहली बार नहीं है जब फराह खान के किसी कमेंट ने विवाद खड़ा किया है। हाल ही में वह उदित नारायण की ‘किसिंग कंट्रोवर्सी’ को लेकर दिए गए बयान के कारण चर्चा में थीं। दरअसल, फराह खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा, उनकी बहन अनम मिर्जा और बेटे इजहान मिर्जा मलिक के लिए अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की थी। फराह ने इस पार्टी की झलक अपने यूट्यूब चैनल पर भी साझा की थी।

लेकिन इसी व्लॉग का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो गया, जिसमें फराह मजाक में उदित नारायण की ‘किसिंग कंट्रोवर्सी’ का जिक्र कर रही थीं। क्लिप में दिखता है कि फराह छोटे इजहान से कहती हैं, “बॉल लेने से पहले तुम्हें मुझे एक किस देना होगा, पता है?” इस पर सानिया जवाब देती हैं, “या फिर गले लगाना!” तभी फराह हंसते हुए कहती हैं, “चलो, मुझ पर उदित जी की तरह करो!” इस पर सानिया भी हंसने लगती हैं। अब होली पर दिए गए बयान के बाद फराह खान एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।