हाल ही चंडीगढ़ में 12 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार सहित देश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण को लेकर स्टार प्लस के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की सुपरस्टार दिव्यांका त्रिपाठी बेहद दुःखी हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा ‘नरेंद्र मोदी सर, ऐसी सज़ा गढ़िए इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इन की रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए।’

दिव्यांका ने इसको स्वछता अभियान से जोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, #स्वच्छताअभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए। घूरे में जी सकते हैं। इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं।’

दिव्यांका ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं और यह भी कहा कि ‘बेटे की चाहत नहीं,पर अब डरती हूँ बेटी पैदा करने से’।

आपको बता दें कि दिव्यांका ने भारत में महिलाओं की स्थिति पर कई सारे ट्वीट किए हैं। ‘उन्होंने अपने एक ट्वीट में महिलाओं से गुजारिश की वे किसी भी पार्टी को वोट करना बंद कर दें क्योंकि महिलाएं इस देश के लिए जरूरी नहीं हैं। लड़कियों के लिए यह जगह नहीं है।’