दीपिका कक्कड़ कैंसर से लड़ीं, ननद सबा ने व्लॉग में दी हेल्थ अपडेट, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

0
12
दीपिका कक्कड़ कैंसर से लड़ीं
दीपिका कक्कड़ कैंसर से लड़ीं

टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद अस्पताल से घर लौटी हैं। यह खबर उनके फैंस और परिवार के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी। लेकिन राहत की बात ये है कि सर्जरी के 11 दिन बाद अब दीपिका पूरी तरह ठीक होकर घर वापस आ चुकी हैं और अपने बेटे रुहान के साथ वक्त बिता रही हैं।

इस बीच उनके परिवार की एक और सदस्य चर्चा में हैं — दीपिका की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम। सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यूट्यूब पर नियमित रूप से व्लॉग अपलोड करती हैं। दीपिका की घर वापसी पर भी उन्होंने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें दीपिका की तबीयत को लेकर अपडेट दिया गया।

दीपिका की तबीयत पर सबा ने कही दिल छू लेने वाली बात

सबा ने अपने वीडियो में बताया कि भाभी के घर लौटने के बाद से सब कुछ पहले जैसा सामान्य लगने लगा है। उन्होंने कहा कि रुहान जब से अपनी मां को देख रहा है, बहुत खुश है और दीपिका ने भी यही कहा कि अपने बच्चे के पास रहने से उन्हें और हिम्मत मिलती है।

व्लॉग को लेकर ट्रोल हुईं सबा, दिया स्पष्ट जवाब

हालांकि इस मुश्किल समय में व्लॉगिंग करने को लेकर कुछ लोगों ने सबा को निशाने पर लिया। इस पर उन्होंने अपने ही वीडियो में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा — “जिंदगी में चाहे खुशी हो या मुश्किल वक्त, काम को नहीं छोड़ा जा सकता। इसी काम से हमारी फैमिली की रोजी-रोटी चलती है। एक इंसान के काम से कई जिंदगियां जुड़ी होती हैं। रुकने से वो सब कुछ थम जाएगा, जो किसी के लिए भी अच्छा नहीं है।”

सबा ने आगे कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि हमें इस समय वीडियो नहीं बनाना चाहिए था, लेकिन हमारे व्यूअर्स समझते हैं कि ये इनकम सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी फैमिली के लिए जरूरी है। हर पहलू आपस में जुड़ा होता है।” सबा के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस और व्यूअर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिलने लगा है। कई लोग उनके जज़्बे और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।