करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अकस्मात् निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। वह 54 साल की थीं और दुबई में पति और बेटी संग भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिकरत करने पहुंची थीं। लेकिन किसे पता था कि उनकी यह विदेश यात्रा, उनकी आखिरी यात्रा साबित होगी। कार्डियक अरेस्ट के चलते यहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं। श्रीदेवी के अकस्मात निधन से उनका पूरा परिवार और बॉलीवुड जगत सदमे में है। श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने बताया कि वो दुबई से शादी अटेंड करके मुंबई वापस आ चुके थे लेकिन ये खबर मिलते ही वो फिर दुबई रवाना हो गए हैं। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी दुबई के लिए रवाना हो गईं हैं।
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे मुबंई लाया जाएगा। उनके निधन से पूरा देश गमगीन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के कई राजनेताओं ने श्रीदेवी के निधन पर शोक प्रकट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे, दुख के इस घड़ी में परिजनों से संवेदना। वहीं बॉलीवुड के महानायक के ट्वीट ने सबको चौंका दिया है। दरअसल अमिताभ बच्चन ने देर रात 1.15 बजे एक ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है।
#NEWS: करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे, दुख के इस घड़ी में परिजनों से संवेदना#Sridevi #EnglishVinglish pic.twitter.com/cmnXqcyb1F
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) February 25, 2018
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही श्रीदेवी के निधन की खबर सामने आई। श्रीदेवी के निधन की खबर की पुष्टि बॉनी कपूर के भाई संजय कपूर ने की।
T 2625 - न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में हुआ था। उन्होंने हिन्दी, तमिल, तेलुगू,मलयालम और कन्नड़ भाषा की कई फिल्में की। श्रीदेवी ने ‘सोलहवां सावन’ से हिंदी फिल्म कैरियर की शुरूआत की। 1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार ‘मॉम’ फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं। इसके पहले वे 2012 में आई फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में नजर आई थीं। श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म मि. इंडिया (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी। उन्होंने हिम्मतवाला (1983), मवाली (1983), तोहफा (1984), नगीना (1986), आखिरी रास्ता (1986), कर्मा (1986), मि. इंडिया (1987) और चांदनी (1989) समेत कई फिल्मों में काम किया।