बिग बॉस 19 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है और महज 20 दिनों में ही शो ने दर्शकों को काफी मनोरंजक पल दिए हैं। लेकिन अब खबर है कि घर में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस बार वीकेंड का वॉर बेहद इमोशनल होगा, क्योंकि एक नहीं बल्कि दो सदस्यों की विदाई हो सकती है।
इस हफ्ते डबल इविक्शन की तैयारी?
अब तक सीजन 19 में किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस हफ्ते दोहरी विदाई की चर्चाएं तेज हैं। बिग बॉस की एक्सक्लूसिव अपडेट देने वाले पेज बीबी तक ( BBTak ) ने खुलासा किया है कि पोलैंड की नतालिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर दोनों ही घर से बाहर जा सकती हैं। हालांकि, इन नामों पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और असली तस्वीर वीकेंड का वॉर एपिसोड आने पर साफ होगी।
अमाल मलिक को मिली कैप्टनसी
शुक्रवार के एपिसोड में घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट अमाल मलिक को दिए और उन्हें घर का नया कैप्टन बना दिया गया। इससे पहले बसीर अली कैप्टन थे। मृदुल भी इस दौड़ में शामिल थे, मगर अंत में ताज अमाल मलिक के सिर सजा।
सलमान खान की जगह आएंगे अक्षय-अरशद
इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में एक और बड़ा बदलाव होगा। शो के होस्ट सलमान खान इस बार नज़र नहीं आएंगे। उनकी जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी मंच पर एंट्री करेंगे। दोनों अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करेंगे और साथ ही घरवालों से सीधी बात करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की जगह ये दोनों स्टार्स किस-किस पर सख्ती दिखाते हैं।









