क्या ‘तारक मेहता…’ में होगी दयाबेन की वापसी? असित मोदी के वीडियो से फैंस में फिर जगी उम्मीद

0
59
असित मोदी के वीडियो से फैंस में फिर जगी उम्मीद
असित मोदी के वीडियो से फैंस में फिर जगी उम्मीद

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो है, जिसने कई कलाकारों को घर-घर पहचान दिलाई। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में शो के कई सितारों ने इसे अलविदा कह दिया, जिनमें दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी शामिल हैं। लंबे समय से मेकर्स दिशा को शो में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो पाया। इसी बीच, शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे देखकर दर्शकों में एक बार फिर उनकी वापसी की उम्मीद जग गई है।

रक्षाबंधन पर दिशा वकानी संग दिखे असित मोदी

असित मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दिशा वकानी के साथ नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात में दिशा ने असित मोदी को राखी बांधी। वीडियो में असित मोदी की पत्नी नीला मोदी भी मौजूद थीं। सभी पारंपरिक परिधानों में नजर आए—असित मोदी कुर्ता-पायजामा, नीला मोदी सूट और दिशा वकानी साड़ी में। भले ही दिशा अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन असित मोदी के साथ उनका भाई-बहन जैसा रिश्ता कायम है।

“खून का नहीं, दिल का नाता” – असित मोदी

वीडियो के कैप्शन में असित मोदी ने लिखा, “कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… खून का नहीं, दिल का नाता होता है। #Dishavakani सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं। सालों से हंसी, यादें और अपनापन साझा करते हुए यह रिश्ता स्क्रीन से आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर वही अटूट भरोसा और अपनापन फिर महसूस हुआ… यह बंधन हमेशा यूं ही बना रहे।”

फैंस बोले – “जल्दी लौट आएं दयाबेन”

वीडियो पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वे दिशा वकानी को बहुत मिस कर रहे हैं और उनकी जल्द शो में वापसी चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा, “दया भाभी जल्दी लौट आइए, सब आपको याद कर रहे हैं।” वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि यह वीडियो उनकी वापसी का संकेत है। हालांकि, हाल ही में असित मोदी ने कहा था कि दयाबेन के किरदार के लिए अब नई एक्ट्रेस की तलाश भी जारी है।