पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिख इस्तीफा दिया है। हालांकि सोनिया गांधी ने अभी तक पत्र को स्वीकार नहीं किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र को सिद्धू ने शेयर किया है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता हूं।
इस्तीफा नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया है लेकिन ट्विटर पर कपिल शर्मा और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में बतौर जज की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ट्रेंड क रहीं हैं। गजब के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। यह भी पूछा जा रहा है कि क्या राजनीतिक यात्रा खत्म होने के बाद सिद्धू कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे।
बता दें कि, कपिल शर्मा शो में बतौर जज पहले नवजोत सिंह सिद्धू ही थे लेकिन इमरान खान के साथ फोटो वायरल होने के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद Sony TV ने उन्हें हटाकर अर्चना पूरन सिंह को जज बना दिया था।
सोशल मीडिया पर यह कह कर मीम्स शेयर किया जा रहा है कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद यदि सबसे अधिक कोई दुखी है तो वह अर्चना पूरन सिंह हैं क्योंकि वह शो में वापसी कर सकते हैं।
यहां देखें मीम्स
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद अर्चना पूरन सिंह ने शो के दरवाजे को किया लॉक
अर्चना पूरन सिंह इसलिए हुईं खुश
मैं बेरोजगार होने वाली हूं…
धंधा बंद करवाएगा
डर का माहौल
घोर संकट में है भविष्य
मुझे घर नहीं जाना है
यह भी पढ़ें:
Punjab Congress में मचा घमासान, Navjot Singh Sidhu ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
गिरती टीआरपी ने बंद कराया कपिल शर्मा का कॉमेडी शो