हाल ही में रिलीज फिल्म फिल्लौरी में भूतनी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली अनुष्का शर्मा के लिए उनके ही पड़ोसियों ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। अनुष्का शर्मा के पड़ोसियों ने उनके खिलाफ मुंबई म्यूनसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) में शिकायत दर्ज कराई है।
क्यों हुई अनुष्का के खिलाफ शिकायत दर्ज-
अनुष्का शर्मा वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर के 20वें फ्लोर पर रहती हैं इसी बिल्डिंग 16वें, 17वें फ्लोर के मालिक सुनील बत्रा जो कि बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी भी हैं, ने आरोप लगाया है कि अनुष्का ने बिल्डिंग के नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने आने–जाने के रास्ते में अवैध इलैक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवा दिया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगया है कि अनुष्का शर्मा ने पैसेज के रास्ते में एक कपबोर्ड भी लगवाया है, उनके परिवार का एयर-कंडनीशर भी बाहर की तरफ लगवाया है। जिसकी वजह से दीवारों पर दरार पड़ गई है।
शिकायत दर्ज होने के बाद बीएमसी अधिकारियों ने खुद आकर जांच की और उसके बाद अनुष्का शर्मा को पत्र लिखा। नोटिस में अनुष्का शर्मा से बॉक्स हटाने के लिए अनुरोध किया गया है, और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उन पर एमएमसी नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकती है। हालांकि अनुष्का शर्मा का इस पर कोई जवाब नहीं आया है मगर इसी मामले पर अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता का कहना है कि इलैक्ट्रिक बॉक्स को सभी नियमों का पालन करते हुए और अनुमति लेने के बाद ही लगवाया गया है इसीलिए यह बॉक्स अवैध नहीं है।