फवाद की शर्मनाक टिप्पणी पर भड़की रुपाली, बोलीं- तुम्हारा यहां काम करना ही शर्म है!

0
7
फवाद की शर्मनाक टिप्पणी पर भड़की रुपाली
फवाद की शर्मनाक टिप्पणी पर भड़की रुपाली

जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है, उस वक्त पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने कुछ ऐसा कहा जिससे भारतीय सोशल मीडिया का पारा चढ़ गया। फवाद ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को “शर्मनाक हमला” करार देते हुए अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और “बेहतर समझदारी” की अपील की।

लेकिन फवाद की ये “शांति की अपील” भारतवासियों को पसंद नहीं आई। कई लोगों ने इसे selective sympathy और दोहरा रवैया बताया — खासकर तब जब हमला भारत में हुआ था और जवाब पीओके में दिया गया।

इसी कड़ी में टीवी की चर्चित अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी फवाद को करारा जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा — “तुम्हारा हमारी फिल्मों में काम करना ही हमारे लिए शर्मनाक था।” रुपाली के इस ट्वीट ने ऑनलाइन बहस को और गरमा दिया। हजारों लोग उनके समर्थन में उतर आए और लिखा कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं, फिर बार-बार इन पड़ोसी एक्टर्स को क्यों मौका दिया जाता है?

एक यूजर ने लिखा, “जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं ये लोग।” वहीं एक और यूजर ने जोड़ा, “यही वजह है कि इनपर भारत में बैन लगना बिल्कुल सही था।”

मामले में एक और नाम भी चर्चा में आया — वाणी कपूर। वजह? उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जिसमें वो फवाद खान के साथ नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने वाणी को “शेमलेस” और “फ्लॉप” करार देते हुए सवाल उठाया कि आखिर बॉलीवुड कब समझेगा कि ये सिर्फ एक्टिंग नहीं, संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी का सवाल भी है।