“स्मृति ईरानी पर मुझे गर्व है” – ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और ‘अनुपमा’ की तुलना पर बोलीं रुपाली गांगुली

0
9
मुझे स्मृति ईरानी पर गर्व है', क्योंकि सास भी कभी बहू थी से तुलना होने पर अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने किया रिएक्ट
मुझे स्मृति ईरानी पर गर्व है', क्योंकि सास भी कभी बहू थी से तुलना होने पर अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने किया रिएक्ट

एकता कपूर का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब एक नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है। आज यानी 29 जुलाई से रात 10:30 बजे यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी विरानी की भूमिका में नजर आएंगी। इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, और दर्शकों के बीच बहस छिड़ गई है कि क्या अब ‘अनुपमा’ को टक्कर मिलेगी?

सोशल मीडिया यूज़र्स लगातार यह कह रहे हैं कि रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा अब खतरे में है और तुलसी बनाम अनुपमा की जंग शुरू हो चुकी है। इस चर्चा पर अब खुद रुपाली गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रुपाली गांगुली ने दिया बयान

टेली चक्कर से बातचीत करते हुए अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने कहा, “‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन के इतिहास का एक मील का पत्थर है। स्मृति ईरानी एक प्रेरणास्रोत हैं और मैं उन पर बेहद गर्व महसूस करती हूं। जब भी मैं उन्हें देखती हूं, गर्व होता है कि वो इस इंडस्ट्री से हैं। शो की वापसी एक खूबसूरत पल है और मैं पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।”

एकता कपूर ने भी दी सफाई

शो की तुलना पर निर्माता एकता कपूर ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा,
“दो अलग-अलग शोज़ की तुलना करना अनुचित है। हम अपनी कहानी के जरिए कुछ नया कहने जा रहे हैं। महिलाओं को आपस में मुकाबले में खड़ा करना किसी भी दृष्टि से सही नहीं है। तुलसी और अनुपमा दोनों अपनी जगह मजबूत किरदार हैं।”

अनुपमा की बात करें तो…

रुपाली गांगुली का शो अनुपमा साल 2020 में लॉन्च हुआ था और तब से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। राजन शाही द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह शो अपनी मजबूत कहानी और सामाजिक मुद्दों की वजह से लोकप्रिय हुआ। हालांकि हाल के हफ्तों में इसकी टीआरपी में थोड़ी गिरावट आई है और यह अब कभी दूसरे तो कभी तीसरे नंबर पर पहुंच जाता है। बावजूद इसके, इसकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक तुलसी की वापसी को कितना पसंद करते हैं और क्या टीवी की दुनिया में फिर से इतिहास रचता है क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2।