छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे काफी समय से पर्दे से दूर हैं। वहीं काफी समय से उनके बॉलीवुड में डेब्यू की ख़बरें भी जोरों पर हैं। लेकिन अब खबर है कि अंकिता कोअपनी डेब्यू फिल्म आखिरकार मिल ही गई है। जी हां, अंकिता कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी ’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं हैं।
पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर एकदम तैयार हैं। कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ के जरिए उन्हें लॉन्च करेंगी। हालांकि पहले इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई थी पर अब एक्ट्रेस ने फाइनली इस बात को कंफर्म कर लिया है कि वो कंगना की फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में उनके किरदार की बात करें तो वह झलकारीबाई का रोल निभा रहीं है।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अंकिता ने इसके बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने पहले उनके बारे में कभी नहीं सुना था। मैंने ही नहीं बहुत सारे लोगों ने उनके बारे में नहीं सुना होगा लेकिन झलकारी बाई हमें गौरवान्वित करने वाली नायिकाओं में से एक थीं। मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि उनके बारे में दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका मिल रहा है।’
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीन में फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का पोस्टर वाराणसी में लॉन्च किया गया था। इस मौके पर कंगना रनौत सहित पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
झलकारीबाई की बात करें तो वह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में थीं। वह उनकी सलहाकार के रूप में उनका सहयोग देती थीं। इतना ही नहीं महान झलकारीबाई ने अपने आप को रानी बताकर ब्रिटिश के साथ युद्ध में छल भी किया था।अंकिता इस फिल्म में एक योद्धा की तरह तलवार के साथ घोड़े की सवारी करती होई नज़र आएंगी। उन्होंने कहा कि “वह कमल सर का शुक्रिया करना चाहती कि उन्होंने इस बड़ी बजट की फिल्म में उन्हें मौका दिया।”
इस फिल्म की स्क्रिप्ट बाहुबली के स्क्रिप्ट राइटर के.वी. विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है और फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने वाली है।