An Action Hero में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस सॉन्ग

एन एक्शन हीरो को लेकर सबसे खास बात ये सामने आयी है कि इसमें आयुष्मान के संग छैय्या-छैय्या गर्ल मलाइका नजर आने वाली है।

0
158
An Action Hero में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस सॉन्ग
An Action Hero में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस सॉन्ग

An Action Hero: आयुष्मान खुराना इस समय एक्शन के मूड में हैं। वो बेक टू बेक फिल्में करते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में देखा गया। अब इसके बाद आयुष्मान खुराना जल्द ही ‘एन एक्शन हीरो’ में नजर आने वाले हैं। इस को फिल्म आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। जिसे खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक देख कर फैन्स की बेताबी बढ़ गई है। ऐसे में फिल्म के जल्द रिलीज को लेकर दर्शक काफी उत्सुक है और फिल्म के बारे में सब कुछ जानने के लिए बेताब है।

An Action Hero में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस सॉन्ग
An Action Hero

एन एक्शन हीरो को लेकर सबसे खास बात ये सामने आयी है कि इसमें आयुष्मान के संग छैय्या-छैय्या गर्ल मलाइका नजर आने वाली है। फिल्म में मलाइका का एक स्पेशल सॉन्ग है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में फिल्म के ट्रेलर प्रीव्यू के दौरान स्पेशन सॉन्ग ने अपनी मदमस्त अदाओं के साथ ठुमके लगाती एक्ट्रेस की झलक देखने को मिली।

An Action Hero: मूवी में हैं कई बेहतरीन सॉन्ग

जानकारी के मुताबिक, एक मीडिया इवेंट में ये बताया गया है कि एन एक्शन हीरो में कई बेहतरीन सॉन्ग हैं। हालांकि, उन्होंने गानों के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही उस गाने का जिक्र किया जिसमें मलाइका आयुष्मान के साथ अपना जलवा दिखाएंगी।

An Action Hero: आयुष्मान के संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार

An Action Hero में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस सॉन्ग
An Action Hero

इस फिल्म में जहां एक ओर मलाइका अपनी अदाओं से कहर ठहाएंगी, वहीं फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। जिस फिल्म का नाम ए एक्शन हीरो हो वो फिल्म बिना खिलाड़ी कुमार के मानो अधूरी है।
ये फिल्म अक्षय कुमार के खास दोस्त आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में अक्षय अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराएंगे। एन एक्शन हीरो में अक्षय कुमार एक कैमियो करते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें:

Ram Setu Review: तर्कों को खंगालती नजर आई राम सेतु, जानें कैसी है अक्षय कुमार की ये फिल्म

Avatar 2 Trailer: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here