टीवी एक्टर अली गोनी हाल ही में एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वे अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ दिखे थे। वीडियो में जैस्मिन जहां “गणपति बप्पा मोरया” कहती नजर आईं, वहीं अली चुपचाप खड़े दिखाई दिए। इस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब अली गोनी ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पहली बार गणेश पूजा में पहुंचे थे अली
अली ने एक इंटरव्यू में कहा, “ये मेरा पहला अनुभव था। इससे पहले मैं कभी गणेश पूजा में नहीं गया था। उस वक्त मैं अपने ख्यालों में खोया हुआ था और मुझे अंदाजा भी नहीं था कि इसे लेकर इतनी बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। मुझे हमेशा लगता है कि कहीं मैं कुछ गलत न कर बैठूं।”
धर्म को लेकर दी सफाई
अली ने आगे कहा, “हमारे धर्म में मूर्ति पूजा की अनुमति नहीं है। लेकिन कुरान में साफ लिखा है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए, और मैं पूरी ईमानदारी से ऐसा करता हूं। जो लोग मुझे करीब से जानते हैं, वो जानते हैं कि मेरे दिल में हर धर्म के लिए बराबर सम्मान है।”
ट्रोलिंग को बताया गलत
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर अली ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “इस मामले में एक्स सबसे खराब साबित हुआ। वहां औरत हो या मर्द, हर कोई गाली-गलौज करता है। मैंने एक पेज देखा, जिसे एक लड़की चला रही थी और वो जैस्मिन और मेरी मां के लिए बेहद गलत बातें लिख रही थी। सोचिए, एक महिला दूसरी महिला के लिए इतना बुरा बोल रही थी।”