अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर विवाद और चर्चाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और अब इस चर्चा में दर्शकों की दिलचस्पी भी जुड़ गई है। परेश रावल के फिल्म से अलग होने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है। वहीं हाल ही में हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने साफ किया कि यह विवाद अब कानूनी रास्ते से ही सुलझेगा। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
अक्षय या नाडियाडवाला—‘हेरा फेरी’ के राइट्स किसके पास हैं?
कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला अभी भी हेरा फेरी के अधिकार अपने पास रखे हुए हैं और उन्होंने अक्षय कुमार को यह सौंपे नहीं हैं। लेकिन अब निर्देशक प्रियदर्शन ने इस मामले की सच्चाई से पर्दा हटा दिया है। प्रियदर्शन का दावा है कि उन्होंने खुद दस्तावेज देखे हैं और अक्षय के पास फिल्म के अधिकार मौजूद हैं।
राइट्स के लिए अक्षय ने दिए 10 करोड़ रुपये
प्रियदर्शन ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अक्षय कुमार ने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के सभी राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से 10 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। इसके साथ ही अक्षय अब न सिर्फ हेरा फेरी 3, बल्कि इस पूरी फिल्म सीरीज़ के मालिक बन चुके हैं। बता दें कि फिरोज नाडियाडवाला ने इस फ्रेंचाइजी के पहले दो भागों का निर्माण किया था।
प्रियदर्शन को दिखाया गया था पूरा एग्रीमेंट
प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें खुद वह कानूनी कागजात दिखाए जिनसे साबित होता है कि Intellectual Property Rights अब अक्षय के पास हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं दस्तावेजों को देखने के बाद उन्होंने फिल्म को डायरेक्ट करने की हामी भरी। हालांकि, अब परेश रावल के फिल्म से हटने के बाद अक्षय को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में पहले ही करोड़ों रुपये का निवेश किया हुआ है।