टीवी दुनिया के लोकप्रिय कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रिश्ते को लेकर एक बार फिर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। दोनों की शादी काफी समय तक आदर्श मानी जाती रही, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें एक साथ पब्लिक इवेंट्स या सोशल मीडिया पोस्ट में नहीं देखा गया है। इसी वजह से फैंस के बीच यह चर्चा अब और तेज हो गई है कि दोनों के बीच सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा।
दिवाली भी अलग-अलग मनाई
बढ़ती अटकलों को हवा दिवाली के मौके पर मिली, जब ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अकेली नजर आईं। ब्लू कलर के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और घर सजाकर उन्होंने त्योहार मनाया, लेकिन इन तस्वीरों में कहीं भी नील भट्ट नज़र नहीं आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत यह सवाल उठाना शुरू कर दिया कि आखिर कपल ने दिवाली साथ क्यों नहीं मनाई।
फैंस के मन में उठ रहे सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब दोनों को साथ न देखने की वजह से उनके रिश्ते पर सवाल उठे हों। कुछ समय पहले भी जब इनकी शादी टूटने की अफवाहें सामने आई थीं, तब ऐश्वर्या ने सफाई देते हुए कहा था कि “अगर हम सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें नहीं डालते, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम अलग हो चुके हैं।” हालांकि, अब दिवाली के दौरान फिर से साथ न दिखने के कारण लोग मानने लगे हैं कि कहीं न कहीं रिश्ता पहले जैसा मजबूत नहीं रह गया।
मिस्ट्री गर्ल ने बढ़ाई अटकलें
उधर कुछ समय पहले नील भट्ट की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें मुंबई की सड़कों पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया। उस वीडियो के सामने आने के बाद यह माना जाने लगा था कि इसी लड़की की वजह से ऐश्वर्या और नील के बीच दूरी आई है। हालांकि बाद में ये बात सामने आई कि वह मिस्ट्री गर्ल असल में दोनों की कॉमन फ्रेंड है और उनका उस लड़की से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है।
कपल की चुप्पी से बढ़ रहा सस्पेंस
फिलहाल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की ओर से इस पूरे मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है। दोनों ने न तो अलगाव की खबरों को खारिज किया है और न ही स्वीकार। यही चुप्पी फैंस को और ज्यादा कन्फ्यूज कर रही है। ऐसे में अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या आने वाले दिनों में कपल अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान देता है या नहीं।