बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने ही को-स्टार ड्वेन जॉनसन को पछाड़ कर नंबर एक पर अपनी जगह बना ली है। उन्होंने न सिर्फ हिन्दी सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता है। द हॉलीवुड रिपोर्टर की टॉप कलाकारों की रैंकिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद नई लिस्ट में जॉनसन की जगह लेते हुए प्रियंका पहले स्थान पर आई हैं। इस सूची को बनाने की कार्य प्रणाली सोशल मंचों पर प्रत्येक हफ्ते फोलोअर्स/सब्सक्राइबर्स के जुड़ने पर आधारित होती है। हाल ही का ट्रैकिंग वीक 6 जून को खत्म हुआ है।
विदेशी मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू ट्यूब और गूगल प्लस में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मना गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के ‘क्वांटिको’ शो से ज्यादा लोकप्रियता पाने वाली प्रियंका सूची में 2-1 के अंतर से आगे बढ़ी। इस सूची में WWE के ‘द रॉक’ यानि ड्वेन जॉनसन ने दूसरा जबकि जैक एफ्रॉन ने नौवां स्थान पाया है।