71st National Film Awards: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान

0
14
71st National Film Awards
71st National Film Awards

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें वर्ष 2023 की फिल्मों को सम्मानित किया गया है। इस साल कई कलाकारों और फिल्मों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार हासिल किए हैं। ‘कटहल’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म चुना गया, जिसमें सान्या मल्होत्रा, अनंत वी जोशी, विजय राज, राजपाल यादव, बृजेन्द्र काला और नेहा सराफ जैसे कलाकार शामिल थे। यह फिल्म 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब ‘12वीं फेल’ को मिला है। वहीं शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’, और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनकी भावनात्मक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।

कोरियोग्राफी के लिए वैभवी मर्चेंट को ‘ढिंढोरा बाजे रे’ (फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) में बेहतरीन नृत्य संयोजन के लिए पुरस्कृत किया गया। फिल्म ‘एनिमल’ को स्पेशल मेंशन मिला है, जबकि तेलुगु फिल्म बगवंत केसरी को क्षेत्रीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ को सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया, और ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का सम्मान मिला है। उत्पल दत्ता को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक के रूप में चुना गया।

विक्रांत मैसी ने पुरस्कार मिलने पर कहा, “मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा। विधु विनोद चोपड़ा जी का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। आज मेरा सपना सच हुआ है। शाहरुख खान जैसे आइकॉन के साथ यह सम्मान साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं यह पुरस्कार समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जो हाशिए पर हैं और रोज़ाना संघर्ष कर रहे हैं।”

‘सैम बहादुर’ को दो श्रेणियों में पुरस्कार मिला, जिस पर फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने प्रतिक्रिया दी, “यह फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है। यह पुरस्कार पाकर गर्व और भावुकता का अनुभव हो रहा है। मेरे माता-पिता लंबे समय से इस क्षण का इंतज़ार कर रहे थे और आज वे बेहद खुश हैं।”

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एक दमदार एक्शन-थ्रिलर थी जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी – एक सैनिक और एक बदला लेने वाले पिता के रूप में। नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों ने फिल्म को और प्रभावशाली बनाया। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भ्रष्टाचार और सामाजिक अन्याय जैसे मुद्दों को उठाया और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की।

‘12वीं फेल’ एक प्रेरणात्मक फिल्म है जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की असली कहानी पर आधारित है। गरीबी और असफलताओं से लड़कर सफलता पाने की इस कहानी में विक्रांत मैसी ने केंद्रीय भूमिका निभाई। फिल्म ने शिक्षा, दृढ़ निश्चय और समाजिक संघर्षों को प्रभावशाली ढंग से दिखाया।

‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ एक संवेदनशील कोर्ट-ड्रामा है, जो सागरिका चक्रवर्ती की असली कहानी से प्रेरित है। इसमें रानी मुखर्जी ने एक मां की भूमिका निभाई, जो विदेश में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए सरकार से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ती है। फिल्म में भावनात्मक गहराई और सामाजिक सवालों को प्रभावी रूप से पेश किया गया।


विजेताओं की मुख्य सूची:

  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – 12वीं फेल
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – कटहल
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रानी मुखर्जी (मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
  • सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर – वैभवी मर्चेंट (ढिंढोरा बाजे रे – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • स्पेशल मेंशन – एमआर राजकृष्णन (एनिमल – री-रिकॉर्डिंग)
  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – नंदू-प्रुध्वी (हनुमान)
  • बेस्ट डायलॉग – दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – प्रसंतनु मोहपात्रा (द केरल स्टोरी)
  • बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट्स – सुकृति बंडिरेड्डी, कबीर खंडारे, त्रीशा तोषर, श्रीनिवास पोकले, भर्गव (नाल 2)
  • बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस – उर्वशी (उल्लोझुक्कु), जानकी बोदीवाला (वश), विजयराघवन (पूककालम), मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (पार्किंग)
  • बेस्ट डायरेक्टर – सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)
  • बेस्ट डेब्यू फिल्म – आत्मपम्फलेट
  • बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  • राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म – सैम बहादुर
  • बेस्ट एवीजीसी फिल्म – हनुमान
  • बेस्ट चाइल्ड फिल्म – नाल 2

नॉन-फीचर श्रेणी के विजेता:

  • सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म – द साइलेंट एपिडेमिक
  • बेस्ट स्क्रिप्ट – सनफ्लावर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो
  • बेस्ट वॉयस ओवर – हरि कृष्णन एस
  • बेस्ट एडिटिंग – नीलाद्रि रॉय (मूविंग फोकस)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन – शुभारुन सेनगुप्ता (धुंधगिरी के फूल)
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – मीनाक्षी सोमन, सरवनमरुथु (लिटिल विंग्स)
  • बेस्ट डायरेक्टर – पीयूष ठाकुर (द फर्स्ट फिल्म)
  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म – गिद्ध: द स्कैवेंजर
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री – गॉड वल्चर एंड ह्यूमन
  • बेस्ट आर्ट/कल्चर फिल्म – टाइमलेस तमिलनाडु
  • बेस्ट डेब्यू फिल्म (नॉन फीचर) – द स्पिरिट ड्रीम्स ऑफ चेरो
  • बेस्ट नॉन-फिक्शन फिल्म – फ्लावरिंग मैन

यह पुरस्कार समारोह भारतीय सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को सम्मानित करने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों, विविध संस्कृतियों और उत्कृष्ट कृतियों को सामने लाने का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है।