‘मोदी खुद के लिए नहीं अमित शाह के लिए मांग रहे वोट’, बीजेपी पर केजरीवाल का सबसे बड़ा अटैक

0
15

तिहाड़ जेल से आने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज AAP दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी रही और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा भी किया। सबसे पहले तो केजरीवाल ने बोल कि इस बार के चुनाव में भाजपा की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और साथ ही ये भी कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आती भी है तो नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं होंगे। आगे केजरीवाल बोलते हैं कि ये लोग यूपी की सीएम भी बदलने वाले हैं।

पढ़ते हैं केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी खास बातें-

अरविंद केजरीवाल ने कहा-ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन है? मैं बीजेपी से पूछता हूं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आप लोग सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल है? दिल्ली के सीएम ने इसकी वजह बताते हुए आगे कहा कि पीएम मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं और खुद बीजेपी के प्रधानमंत्री ने यह नियम बनाया था कि 75 साल से ऊपर वाले नेताओं को रिटायर कर दिया जाएगा और इसी वजह से अब मैं बीजेपी से पूछता हूं उनका पीएम उम्मीदवार कौन है? मोदी अगला पीएम अमित शाह को बनाएंगे और इसलिए वह अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं बल्कि अमित शाह के लिए मांग रहे हैं।

आगे केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की राजनीति खत्म कर दी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया और उनकी राजनीति खत्म की कर दी गई। वसुंधरा राजे और मनोहर लाल खट्टर जैसे नेताओं के साथ भी ऐसा ही किया गया।

दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर ये चुनाव जीत जाते हैं तो मेरे से लिखवा लो, 2 महीने के अंदर ये योगी आदित्यनाथ को बदल देंगे, उनकी राजनीति को भी खत्म कर देंगे और उनको भी निपटा देंगे। जब-जब मौका आया कि देश में तानाशाह देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है, तब-तब देश की जनता ने उसे उखाड़कर फेंक दिया। मैं तन-मन- धन से इस तानाशाह से लड़ रहा हूं। मुझे 140 करोड़ लोगों का साथ और प्यार चाहिए। मैं सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं, उन्होंने 21 दिन दिए हैं। मैं 24 घंटे में 36 घंटे काम करूंगा। जितनी मेरे अंदर ताकत है, मेरा सबकुछ कुर्बान है मेरे देश के लिए।

केजरीवाल ने आगे बोलते हैं कि 75 साल के अंदर इस तरह से किसी पार्टी और नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जिस तरह मुझे प्रताड़ित किया गया। पीएम कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं देश के सबसे बड़े चोर-उच्चकों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल ने लड़ी है, भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो आप से सीखो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here