उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्री परीक्षा 2021 ( UPPSC PCS Pre Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने जानकारी दी कि पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 7,688 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें, पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि 6 लाख 91 हजार 576 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 23 अक्टूबर को 31 जिलों के 1,505 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की गयी थी।
बता दें, पीसीएस 2021 में कुल 678 पदों पर नियुक्ति होनी है। साथ ही सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मेन्स परीक्षा के लिए विज्ञप्ति अलग से जारी की जाएगी।
इस तरह रिजल्ट चेक करें
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर पीसीएस रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें आप अपना रोल नंबर देख सकते हैं।