Patna News: पटना में उच्च शिक्षा को एक नई पहचान देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (29 मार्च 2025) को जेवियर विश्वविद्यालय, पटना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर इस प्रमुख शैक्षणिक संस्थान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय भवन का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री को पारंपरिक अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
36 एकड़ में फैला आधुनिक परिसर
36 एकड़ के हरियाली से भरपूर परिसर में स्थित जेवियर विश्वविद्यालय, पटना शिक्षा, अनुसंधान और चरित्र निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर की गुणवत्ता देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह विश्वविद्यालय विविध विषयों में कई शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित करता है, जिसका मकसद छात्रों को वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप नेतृत्व करने के लिए तैयार करना है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस उद्घाटन समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार और जेवियर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फादर विमल किशोर एस.जे. सहित कई वरीय अधिकारी, शिक्षकगण और छात्रगण उपस्थित रहे।