NCERT SWAYAM Courses 2022: Council For The Indian School Certificate Examination (CICSE) ने 24 जनवरी, 2022 को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बोर्ड ने 11वीं और 12वीं के छात्रों को National Council Of Educational Research And Training (NCERT) Study Webs Of Active Learning For Young Aspiring Mind के ऑनलाइन कोर्स में Registration के बारे में जानकारी दी है। SWAYAM की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
NCERT SWAYAM Courses 2022 में आवेदन करने के लिए नहीं लगेगी कोई फीस
NCERT SWAYAM Courses 2022 में 11 विषयों में ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा। इसमें Accountancy, Business Studies, Biology, Chemistry, Economics, Geography, Mathematics, Physics, Psychology, English और Sociology का ऑनलाइन कोर्स ऑफर किया गया है।
कोरोना के स्थिति के कारण किया गया आयोजन
COVID-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह ऑनलाइन कोर्स कराए जा रहे हैं। इस NCERT SWAYAM Courses 2022 का आयोजन 20 दिसंबर, 2021 से किया जा रहा है और यह 31 मई, 2022 तक चलेगा। दरअसल, NCERT 20 दिसंबर, 2021 से 31 मई, 2022 तक 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 11 विषयों में 28 Massive Open Online Courses की कक्षाएं कराएगा। इन कोर्स के लिए छात्र 31 मार्च, 2022 तक ही नामांकन करा सकते हैं।
ऐसे करें NCERT SWAYAM Courses 2022 में आवेदन
- चरण-1 पहले छात्र SWAYAM के आधिकारिक पोर्टल swayam.gov.in पर जाएं।
- चरण-2 होमपेज पर “Sign In” पर क्लिक करें और अपना Registration करें।
- चरण-3 अब होमपेज पर ‘Continue with SWAYAM’ पर क्लिक करें।
- चरण-4 इसके बाद “Secondary and Senior Secondary Courses (NCERT)” पर क्लिक करें
- चरण-5 अब एक नया पेज खुलेगा इसमें अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय पर क्लिक करें।
- चरण-6 इसके बाद कोर्स पर एक पेज खुलेगा “Enroll Yourself On Courses” पर क्लिक करें।
- चरण-7 इन सब के बाद अंत में यहां आप नामांकित हो जाएंगे।
2017 में SWAYAM को किया जा चुका है Launch
शिक्षा मंत्रालय ने 09 जुलाई, 2017 में इस Massive Open Online Course (MOOC) की पेशकश के लिए एक मंच लॉन्च किया था। इसे SWAYAM (Study Webs Of Active Learning For Young Aspiring Minds) के नाम में जाना जाता है। NCERT 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 11 विषय के लिए Online Program चला रहा है।
यह भी पढ़ें:
CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 का रिजल्ट सोमवार को होगा जारी? छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट