Maharashtra Board Exam 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है। इसमें कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी किए गए शेयड्यूल के अनुसार बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च के महीनों में किया जाएगा। सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी भी दी गई है कि परीक्षा की डेट बदली जा सकती है।
Maharashtra Board Exam 2023: इन तारीखों को कर लें नोट
जारी किए गए टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी, 2023 से 20 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 10वीं के परीक्षा का आयोजन 2 मार्च, 2023 से 25 मार्च, 2023 तक किया जाना है।
Maharashtra Board Exam 2023: इन परीक्षाओं की तारीख तय होना बाकी
जारी किए गए शेड्यूल में परीक्षा की तारीखें तो जारी कर दी गई हैं लेकिन ओरल एग्जामिनेशन, प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन और कैटेगरी दूसरे सब्जेक्ट्स के बारे में स्कूल द्वारा जानकारी दी जाएगी। यह सभी बोर्ड परीक्षा के पहले आयोजित किए जाएंगे।
Maharashtra Board Exam 2023: तारीखों में बदलाव संभव
हालांकि, छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह डेट शीट अस्थायी है। मौजूदा हालातों के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है। फाइनल एग्जाम शेड्यूल कुछ समय बाद रिलीज किया जाएगा। जब साल का अंत हो रहा होगा उस समय महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी और एचएससी की परीक्षाओं की ठीक-ठीक तारीखों के विषय में सूचना दी जाएगी। फिलहाल ये टेंटेटिव शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं mahahsscboard.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नोटिस चेक कर सकते हैं।
कक्षा 10वीं का शेड्यूल
कक्षा 12वीं का शेड्यूल
संबंधित खबरें: