एलएनएमआई के छात्रों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट, जून में दो नए ब्लॉक का उद्घाटन और दो नए कोर्स भी जुड़े

0
23

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआई) ने इस साल प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2025 में संस्थान के 188 छात्रों का चयन देश और दुनिया की प्रमुख 44 कंपनियों में हुआ है। शनिवार को एलएनएमआई परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ. एस सिद्धार्थ ने यह जानकारी दी।

डॉ. सिद्धार्थ ने इस मौके पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रतिभा का परिणाम है। साथ ही, प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई प्रभावी ट्रेनिंग और मार्गदर्शन ने भी इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि संस्थान को इस बात का गर्व है कि उसके छात्र आज विश्व की शीर्ष कंपनियों के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

दो नए ब्लॉक का निर्माण और स्टार्टअप हब की तैयारी

संस्थान के विकास की जानकारी साझा करते हुए डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि एनेक्सी और फैकल्टी ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फैकल्टी ब्लॉक में एक स्टार्टअप हब भी स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा, एक्जीक्यूटिव ब्लॉक का उद्घाटन आगामी जून में प्रस्तावित है।

Untitled design 2025 04 27T120201.382 1

उन्होंने बताया कि इस साल से संस्थान में दो नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं – एमबीए फाइनेंस और एमबीए लॉजिस्टिक्स। साथ ही, नए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी मई से शुरू होगी।

छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान

एलएनएमआई के कुल सचिव सुधीर कुमार ने इस अवसर पर रिक्रूटर्स का आभार जताया और कहा कि संस्थान का मकसद छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं है, बल्कि उन्हें एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करना है ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपना विशेष स्थान बना सकें।

प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रीति सिंह ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता संस्थान की अकादमिक और पेशेवर उत्कृष्टता की पहचान को और मजबूत करती है।

प्रमुख कंपनियां और उच्चतम पैकेज

इस साल जिन प्रमुख कंपनियों में छात्रों को स्थान मिला, उनमें फेडरल बैंक, कॉम्फेड, आसुस इंडिया, अदानी विल्मर, जीविका, पैंटालून्स, अमूल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, पेप्सीको, एसबीआई लाइफ और वोडाफोन आइडिया जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। इस प्लेसमेंट सत्र में फेडरल बैंक ने सबसे अधिक 16.4 लाख रुपये सालाना पैकेज का प्रस्ताव दिया।