Delhi Govt Schools:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस वर्ष परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। नए सत्र की शुरुआत भी हो गई है, लेकिन इसी बीच फाइनल पेपर के नतीजों ने सभी की माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।दरअसल दिल्ली सरकार की कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार छात्रों का रिजल्ट इस बार अनुमान के मुताबिक सटीक नहीं रहा। दिल्ली के ज्यादातर सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक ही सीमित रहे।इसमें बड़ी संख्या में छात्रों के फेल होने की भी सूचना है।

Delhi Govt Schools:अंक सुधार कर दोबार अपलोड करेंगे रिजल्ट
Delhi Govt Schools:नतीजों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय की ओर से दिल्ली के सरकारी स्कूलों को 6 अप्रैल तक का समय दिया गया है। अंक सुधार कर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अंकों को दोबारा अपलोड किया जाएगा।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं और 11वीं के परिणाम अनुमान के अनुसार नहीं आए हैं।शिक्षकों की तरफ से अपना पूरा प्रयास किया गया, लेकिन अधिकांश सरकारी स्कूलों के कुल परिणाम 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक ही सीमित रहे।
संबंधित खबरें
- Bihar Class 12th Board Result: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, 83.7 फीसदी बच्चे हुए उत्तीर्ण, टॉपर्स को मिलेंगे 1 लाख रुपये
- MPPSC जल्द निकालने जा रहा कई पदों पर भर्ती, पूरी खबर पढ़िये यहां