CUET UG Result 2022 Date Released: सीयूईटी अंडरग्रेजुएट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही NTA रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बता दें कि यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने रिजल्ट के तारीख की घोषणा कर दी है। रिजल्ट 15 सिंतबर को जारी कर दिया जाएंगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वह सभी cuet.samarth.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
बता दें कि चेयरमैन जगदीश कुमार ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि NTA द्वारा CUET-UG के परिणाम 15 सितंबर तक या यदि संभव हो तो, कुछ दिन पहले भी घोषित करने की उम्मीद है। सभी विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रख सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज
जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे सभी अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ की सहायता से ही रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
CUET UG Result 2022 Date Released:
- सबसे पहले उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाना है।
- साइट के होमपेज पर आपको सीयूईटी यूजी रिजल्ट से संबधित लिंक नजर आएगा, उसपर क्लिक करें।
- अब आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ।
- लॉगइन क्रेडेंशियल डालने के बाद आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।
संबंधित खबरें: