CM Yogi: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में जल्द ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राज्य में कुछ मेडिकल और इंजीनियरिंग की पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया गया है।
आने वाले वर्ष से इन विषयों के पाठ्यक्रम राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में हिंदी में भी अध्ययन के लिए उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है। आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।
CM Yogi: हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई करवाने वाला एमपी पहला राज्य
CM Yogi: मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन पूर्व ही मध्य प्रदेश सरकार की हिंदी भाषा में मेडिकल एजुकेशन की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस छात्रों के लिए तीन विषयों की हिंदी में पाठ्यपुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने इसे इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने हिंदी में एमबीबीएस यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी कोर्स शुरू किया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक समारोह में गृहमंत्री ने एमबीबीएस छात्रों के लिए मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, एनाटॉमी और मेडिकल फिजियोलॉजी विषयों की हिंदी में पाठ्यपुस्तकों का अनावरण किया था।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “यह दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।” केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि देश की 8 अन्य भाषाओं में तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा शुरू करने का काम जारी है।कहा कि हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किया गया था और जल्द ही इसे अन्य भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा।
संबंधित खबरें