लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई, जिसका लाखों छात्र बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे औपचारिक रूप से जारी कर दिए हैं। इस साल 88.39% छात्र पास हुए हैं, जो बीते साल की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन है।
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप के ज़रिए भी डिजिटल मार्कशीट हासिल की जा सकती है — जिससे छात्रों को आसानी और सुविधा दोनों मिले।
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 ने परीक्षा दी और इनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। 2024 में जहां पास प्रतिशत 87.98% था, वहीं इस बार 88.39% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है — यानी 0.41% की हल्की लेकिन सकारात्मक बढ़त देखने को मिली है।
टॉपर्स की लिस्ट नहीं, लेकिन डिस्टिंक्शन का सम्मान
CBSE ने इस साल भी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को टाला जा सकता है। हालांकि, जिन छात्रों ने 90% या उससे ज़्यादा अंक हासिल किए हैं, उन्हें ‘डिस्टिंक्शन’ के तौर पर सराहा जाएगा — जो कि उनकी मेहनत का सम्मान है।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
वेबसाइट के ज़रिए:
- cbseresults.nic.in पर जाएं
- “Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें
- सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें
- चाहें तो उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं
डिजिलॉकर से:
- digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें
- CBSE सेक्शन में जाएं
- रोल नंबर डालकर लॉगिन करें
- डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें