APPSC Teacher Recruitment: शिक्षक की सरकारी नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) की ओर से विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 77 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

APPSC Teacher Recruitment: Educational Qualification
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

APPSC Teacher Recruitment: Age Limit
रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु गणना 11 फरवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी।
APPSC Teacher Recruitment: Application Fees
APPSC की ओर से जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए General और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC व ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

APPSC Teacher Recruitment: Selection Process
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन Written Exam के आधार पर होगा। इस परीक्षा का आयोजन Arunachal Pradesh Public Service Commission द्वारा ईटानगर में किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर Final Merit List तैयार की जाएगी।

APPSC Teacher Recruitment में ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- यहां Application Form में मांगी जा रहे सभी जानकारियां दर्ज करें।
- मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
- SSC CHSL Recruitment: 5 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्तियां; 7 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवदेन
- OSSC Traffic Constable Recruitment 2022: कई पदों पर भर्ती शुरू, यहां जानें चयन प्रक्रिया