Share Market: कारोबार में सुबह हुई गिरावट के बाद निवेशकों को निराशा हुई, लेकिन दोपहर बाद सेंसेक्स में बदलाव देखने को मिला। मंगलवार शाम 3.50 बजे कारोबार बंद होने से पहले सेंसेक्स में 16 अंकों का उछाल आया।निफ्टी भी 23 अंक मजबूत हुआ।मालूम हो कि सुबह करीब 10 बजे के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 224.45 अंक यानी कि 0.42 फीसदी नीचे चला गया। निफ्टी 65.60 अंक यानी कि 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ये इंडेक्स 15766.40 के लेवल पर खुला। शेयर ट्रेडिंग सेशन में 946 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है,1402 शेयरों में बिकवाली का माहौल है।जबकि 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा।

Share Market: इन शेयर्स ने किया शानदार प्रदर्शन
स्टॉक मार्केट में एमएंडएम, रिलायंस, ड्रैडी, टेकेम, टाटा स्टील, विप्रो, आईटीसी आदि के शेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। ये कारोबार बंद होने तक हरे निशान पर टिके रहे। वहीं भारती, सनफार्मा,एचडीएफसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई के शेयर कुछ खास नहीं कर सके।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार की चाल हुई तेज, BSE Sensex में 618 अंकों की मजबूती, NIFTY में 181 अंकों का उछाल
- Share Market: हल्की तेजी के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 319 अंक ऊपर, NIFTY में 109 अंकों का उछाल