भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया हैं। लिस्ट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिकट मिला है।

वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और ट्विटर स्टार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरि नगर विधानसभा से टिकट मिला है। हरि नगर से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नाम का ऐलान होने के बाद बग्गा ने अपने अंदाज में सबका शुक्रिया अदा किया है।

बग्गा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ‘बग्गा, बग्गा हर जगह’ रैप सॉन्ग शेयर किया है। इस गाने के जरिए उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने संघर्ष को दिखाने की कोशिश की।

बग्गा ने दावा किया है कि बीजेपी इस चुनाव में 50 से ज्यादा सीट जीतने वाली है। बग्गा ने कहा है कि केजरीवाल इस बात से डरे हुए हैं कि इस बार बीजेपी की 50 से ज्यादा सीट आने वाली है और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने वाली है।

यही कारण है कि चुनाव से महज 15 दिन पहले दिल्ली के परिवहन मुख्यालय में आग लगाकर केजरीवाल सरकार ने सारे घोटालों के कागजात जला दिए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के मुख्यालय में आग लग गई थी। जिसके बाद विपक्ष द्वारा केजरीवाल सरकार पर जानबूझ कर ये आग लगवाने के आरोप लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here