Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव बने हुए हैं। Tether और XRP उछाल के साथ ग्रीन जोन में हैं। Tether में पिछले सात दिनों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.9991 डॉलर का है। इसके मार्केट कैप की बात करें तो अभी यह 65,882,378,037 डॉलर पर है। वहीं, XRP में पिछले सात दिनों में 6.74 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में यह 3.33 फीसदी की उछाल के साथ अभी 0.3907 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 19,649,818,087 डॉलर है।

Crypto Market Update: Bitcoin और Ethereum का यह है मार्केट प्राइस
Bitcoin में सुस्ती बनी हुई है। पिछले सात दिनों में इसमें 1.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें 0.52 फीसदी की उछाल आई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 16,679.34 डॉलर का है। इसके मार्केट कैप की बात करें तो वह अभी 320,486,117,285 डॉलर का है। पिछले 24 घंटे में उछाल के साथ Bitcoin की स्थिति फिलहाल सुधरती हुई दिखी है। वहीं, Ethereum अभी रेड जोन में है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 1217.70 डॉलर का है। पिछले सात दिनों में इसमें 3.63 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले 24 घंटे में Ethereum में 1.10 फीसदी की उछाल देखी गई है। इसका मार्केट कैप अभी 149,150,155,500 डॉलर का है। दुनिया की सबसं महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का रेड जोन में बनना, इसके निवेशकों के लिए चिंता की बात बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में Dogecoin और Cardano में उछाल
Dogecoin अभी 0.08527 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.97 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। हालांकि पिछले सात दिनों में इसमें 4 फीसदी की गिरावट भी देखी गई है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,311,977,445 डॉलर का है। Cardano में पिछले 24 घंटे में 1.26 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। यह फिलहाल 0.3285 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 3.17 फीसदी की गिरावट भी आई है। इसका अभी का मार्केट कैप 11,304,927,080 डॉलर का है। इनके अलावा पिछले 24 घंटे में Polygon, Polkadot, Shiba Inu और Litcoin में भी बढ़ोतरी देखी गई है।
यह भी पढ़ेंः
Bitcoin और Ethereum में दिखी सुस्ती, जानें अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल…
MP Hospital Video: राजगढ़ जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही! ICU वार्ड में घुसी गाय, Video आया सामने