Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मार्केट की टॉप करेंसी में कई तो ग्रीन जोन में हैं वहीं, कई रेड जोन में भी हैं। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin अभी ग्रीन जोन में है। इसमें पिछले 24 घंटे में 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.62 फीसदी का उछाल आया है। अभी Bitcoin 23,011.79 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 443,542,779,452 डॉलर है।

Crypto Market Update: इस जोन में हैं Ethereum, Tether व अन्य करेंसी
Ethereum में पिछले सात दिनों में 3.86 फीसदी की सुस्ती आई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.86 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। अभी यह रेड जोन में है और 1,592.84 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 194,890,489,478 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.00 फीसदी की कमी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.00 फीसदी का उछाल भी देखा गया है। अभी यह रेड जोन में है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 1 डॉलर है। इसका मार्केट कैप अभी 67,521,189,089 डॉलर है।
BNB फिलहाल ग्रीन जोन में बना हुआ है। इसमें पिछले सात दिनों में 0.36 तो पिछले 24 घंटे में 0.99 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 308.13 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 48,656,281,728 डॉलर है।

XRP, Dogecoin और Cardano का हाल
XRP में पिछले सात दिनों में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज दर्ज की गई है। हालाकिं, पिछले 24 घंटे में 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 0.4111 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 20,886,215,963 डॉलर है और अभी यह रेड जोन में है।
Dogecoin में पिछले 24 घंटे में 4.94 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें 1.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 0.08993 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,931,814,064 डॉलर है। इसके साथ ही फिलहाल Dogecoin ग्रीन जोन में है।
अब बात करते हैं Cardano की। इसमें पिछले सात दिनों में 4.49 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 2.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 0.3864 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 13,395,780,547 डॉलर है। वहीं, यह अभी ग्रीन जोन में है।
यह भी पढ़ेंः