Crypto Market Update: शनिवार दोपहर में क्रिप्टो मार्केट में उछाल देखने को मिला। सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगातार गिरावट के बाद उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटे में इसमें 3.44 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। Bitcoin फिलहाल 21,302.87 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 408,572,555,458 डॉलर है। Ethereum करेंसी की बात करें तो, पिछले 24 घंटे में इसमें 3.84 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल 1,643.85 डॉलर पर Ethereum अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 200,973,224,872 डॉलर है।

Crypto Market Update: Dogecoin, Cardano और Solana का यह है हाल
आजकल क्रिप्टो करेंसी Dogecoin को लेकर मार्केट में काफी डिमांड देखने को मिल रही है। Dogecoin में पिछले 24 घंटे में 6.87 तो पिछले एक हफ्ते में 28.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका हाल का मार्केट प्राइस 0.1305 डॉलर का है। वहीं Dogecoin का मार्केट कैप फिलहाल 17,224,513,880 डॉलर है। क्रिप्टोकरेंसी Cardano में भी पिछले 24 घंटे में उछाल देखने को मिला है। Cardano अभी 0.4254 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 14,571,925,609 डॉलर का है।
Solana, पिछले 24 घंटे में 7.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अभी 34.92 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 4.06 फीसदी का उछाल आया है। इसके अलावा XRP में भी पिछले एक हफ्ते में 3.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल यह 0.4948 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 24,825,439,716 डॉलर का है।

Tether में गिरावट तो Shiba Inu में उछाल
वहीं, क्रिप्टोकरेंसी Tether में आज गिरावट देखी गई है। यह अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में 0.01 तो पिछले 24 घंटे में 0.00 फीसदी की इसमें सुस्ती आई है। इसका अभी का मार्केट कैप 69,369,899,419 डॉलर का है। Shiba Inu में उछाल देखने को मिला है। इसमें पिछले 24 घंटे में 1.44 फीसदी का उछाल आया है। पिछले सात दिनों की बात करें तो, Shiba Inu में 3.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह अभी 0.00001276 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। वहीं, इसका अभी का मार्केट कैप 6,994,391,663 डॉलर का है।
इन सबके अलावा Litecoin का 68.46 डॉलर और Bitcoin cash का 123.70 डॉलर पर अभी का कारोबर चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः
Nawab Malik की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED को मिला संपत्ति जब्त करने का आदेश