आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस ने अपनी पहली ड्राइवरलेस वाहन को पेश किया है। कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का बेंगलुरु स्थित हेडक्वार्टर में इसी पर सवार होकर पहुंचे और ऑफिस के कैम्पस का चक्कर भी लगाया। उन्होंने ट्विटर पर अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘कौन कहता है कि हम बदलाव लाने वाली तकनीक का निर्माण नहीं कर सकते?’

विशाल सिक्का इस अवसर पर मीडिया से भी मुखातिब हुए और कहा कि इस ड्राइवरलेस वाहन को मैसूर ऑफिस में इंफोसिस के इंजीनियरों ने ही तैयार किया है। हमारा लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जैसी नई तकनीकों पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना और उसके अनुसार स्वाचालित वाहनों का विकास करना है। सिक्का ने कहा कि यह अभी टेस्ट लेवल पर है और इस तरह के नए प्रयोग साबित करते हैं कि कंपनी का ध्यान नई तकनीक, सेवाओं और सॉफ्टवेयर्स पर है। सिक्का ने यह भी बताया कि इस तिमाही में कंपनी का लगभग 10 प्रतिशत रेवेन्यू नई तकनीक, नई सेवाओं और नए सॉफ्टवेयर्स से ही आया है।

हम आपको बता दें कि ऊबर और गूगल जैसी कंपनियां भी पिछले कुछ समय से ड्राइवरलेस कारों पर काम कर रही हैं। ऐसे वाहन अनेक सेंसरों से लैस होते है जो इसे बिना चालक के चलने में सक्षम बनाते हैं।