भारत पर अमेरिका का आर्थिक वार: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, रूस से व्यापार पर भी लगेगी पेनल्टी

0
11
भारत पर अमेरिका का आर्थिक वार
भारत पर अमेरिका का आर्थिक वार

अमेरिका ने भारत के लिए एक बड़ा आर्थिक झटका देते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों और सेवाओं पर यह नया टैरिफ लगाने का फैसला किया। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत को रूस के साथ व्यापार करने की कीमत अलग से चुकानी होगी – यानी रूस से कारोबार पर अमेरिका की तरफ से पेनल्टी भी लागू की जाएगी। हालांकि इस पेनल्टी की दर क्या होगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका 1 अगस्त 2025 से सभी देशों के लिए संशोधित टैरिफ व्यवस्था लागू करने जा रहा है।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान, भारत पर साधा निशाना

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत हमारा मित्र जरूर है, लेकिन हमने बीते वर्षों में उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत के आयात शुल्क विश्व में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा, भारत में नॉन-मोनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी अत्यधिक हैं। भारत, रूस से हथियारों की बड़ी खेप खरीदता रहा है और ऊर्जा भी वहीं से लेता है – वो भी उस समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में जंग खत्म करे। इन कारणों से भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस से व्यापार को लेकर अतिरिक्त दंड लागू होगा।”

कई अन्य देशों पर भी कड़ा रुख

भारत से पहले ट्रंप प्रशासन ने अन्य देशों पर भी भारी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया था। कनाडा पर 35%, अल्जीरिया, श्रीलंका, इराक और लीबिया पर 30-30 प्रतिशत, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25-25 प्रतिशत, जबकि फिलीपींस पर 20% टैरिफ तय किया गया है। ट्रंप ने इसी वर्ष 2 अप्रैल को भारत के लिए 26% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे कुछ ही समय बाद 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक टाल दिया गया था। इसके बाद इसे 1 अगस्त 2025 तक स्थगित किया गया और अब जाकर स्थायी रूप से लागू करने की घोषणा की गई है।