ई-कॉमर्स (E-Commerce) में बड़ी विदेशी कंपनियों की घुसपैठ के खिलाफ देश भर के व्यापारी नेताओं ने वाराणसी में CAIT की National Governing Council की एक बैठक में विदेशी कंपनियां के खिलाफ देश भर में राष्ट्रीय अभियान छेड़ने फैसला लिया है, कैट का कहना है कि ये कंपनियां नियमों का खुला उल्लंघन कर रही है, लेकिन किसी भी सरकारी विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जो बेहद शर्मनाक है।
विदेशी कंपनियों की व्यापारिक पद्धतियों से देश के व्यापारी विकट स्थिति का सामना कर रहे हैं। प्रस्ताव में कहा गया है की ऐसा लगता है कि सरकार को देश के व्यापारियों की जगह विदेशी कंपनियों की चिंता ज्यादा हो रही है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण नीति आयोग द्वारा उठाई गई निरर्थक आपत्तियां हैं। इस दो दिवसीय मीटिंग में देश के 28 राज्यों के 152 प्रमुख व्यापारी नेता शामिल हुए। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया (CAIT National President BC Bhartia) एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल (National General Secretary Praveen Khandelwal) ने कहा की बैठक में पारित एक अन्य सर्वसम्मत प्रस्ताव में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल से आग्रह किया है कि आगामी 10 नवम्बर से पहले उपभोक्ता क़ानून में प्रस्तावित नियम विदेशी कंपनियों को चोर दरवाजा दिए बिना लागू किए जाएं, अन्यथा मजबूर होकर देश के व्यापारियों को एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया की बड़ी विदेशी कंपनियां सरेआम 2015 से ई कॉमर्स नियम एवं नीति का खुला उल्लंघन कर रही हैं, जीएसटी से भी बच रही हैं, उनके खाते अनेक प्रकार की अनियमितताओं से भरे पड़े हैं और कई बार शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के आव्हान के बाद भी छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। भरतिया ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी निकट समय में नवरात्रि, दिवाली सहित विभिन्न त्यौहारों को देखते हुए यदि 10 नवम्बर तक नियम लागू नहीं होते हैं तो देश भर में राष्ट्रीय अभियान छेड़ा जाएगा, जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी।
इस अभियान के अंतर्गत एक डिजिटल रथ” भारत व्यापार क्रान्ति रथ” के रूप में देश के सभी राज्यों के प्रत्येक जिलों, शहरों एवं गांवों में चलाए जाएंगे और देश भर में यह बताया जाएगा की किस प्रकार बड़ी विदेशी कंपनियां देश के व्यापार एवं लघु उद्योग को अपना गुलाम बनाने की साजिश कर रही है। उन्होंने बताया की कैट ने इस अभियान के लिए विशेष रूप से एक स्लोगन ” भारत का व्यापार हमारा है, संपूर्ण क्रांति अब नारा है” के तहत यह अभियान देश भर में चलाया जाएगा। इस प्रकार के डिजिटल रथ देश के सभी राज्यों में घूमेंगे। इसी बीच कैट के ई कॉमर्स पर हल्ला बोल अभियान जो 15 अक्टूबर तक देश में चलने वाला था, उसको अब 10 नवम्बर तक देश भर में चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Huawei ने आकर्षक लुक में पेश किया Band 6, ये है खासियत
Festive Season पर Panasonic ने उत्पादों पर पेश किए कई आकर्षक Offers